India vs Australia 2nd ODI:Steve Smith hits 104 run off 64 balls vs India in Sydney |वनइंडिया हिंदी

2020-11-29 42

In the second ODI on Sunday, Ton-up Steve Smith powered Australia to mammoth 389/4 runs in 50 overs against India at Sydney Cricket Ground. Smith slammed 104 runs in 64 balls as his innings was laced with 14 fours and two sixes. Indian bowlers once again failed to take early wickets which haunted them throughout the game. Glenn Maxwell also played a quickfire 63 runs innings off 29 balls to finish things off in style. The power-hitter scored 15 runs in the last over of Navdeep Saini, with a couple of sixes.

स्टीव स्मिथ, इनके नाम के आगे सुपरमैन लगा दीजिये. इस खिलाड़ी ने भारत को फोड़कर रख दिया है. कमाल की बल्लेबाजी और लगातार तीन मैचों में शतक. कई रिकॉर्ड बना दिए. और जो पहले मैच में स्टीव स्मिथ ने किया था. ठीक वैसा ही सिडनी में एक बार फिर से देखने को मिला. स्टीव स्मिथ ने पिछले मैच में भी 62 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी. और एक बार फिर उन्होंने 62 गेंदों में सेंचुरी लगाकर भारतीय गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 62 गेंदों में 13 चौके और 2 छक्कों की मदद से 11वां शतक पूरा किया. इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 161.29 का था. इससे पहले इसी मैदान पर खेले गए मैच में उन्होंने 66 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से 105 रन की पारी खेली थी और उस मैच में उनका स्ट्राइकरेट 159.09 का था.

#SteveSmith #INDvsAUS #Sydney